देवगांव मार्ग निवासी धूल के गुबार से परेशान
मार्ग के ध्वस्त होने से सड़क मार्ग में महज मिट्टी बची है। तारकोल गिट्टी नदारत होने से भारी वाहनों के गुजरने से धूल का गुबार उठता है। जिससे सड़क मार्ग किनारे बसे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के अंदर ध्वस्त पड़े देवगांव मार्ग में भारी वाहनों के गुजरने से रात-दिन धूल का गुबार उडता रहता है। देवगांव मार्ग के किनारे बसे लोगों ने समस्या से पुलिस को अवगत कराकर धूल के गुबार से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
देवगांव मार्ग के निवासी नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, हरगोविंद, दुर्गा प्रसाद, विनोद, अनुज, पवन कुमार, रोहित आदि दर्जनों लोगों ने थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया है कि देवगांव मार्ग में रात दिन पत्योरा खदान से आने वाले ट्रकों का गुजरना होता है।
मार्ग के ध्वस्त होने से सड़क मार्ग में महज मिट्टी बची है। तारकोल गिट्टी नदारत होने से भारी वाहनों के गुजरने से धूल का गुबार उठता है। जिससे सड़क मार्ग किनारे बसे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
उन्होंने बताया कि वह खदान संचालकों से पानी का छिड़काव कराने तथा मिट्टी के ऊपर बालू डलवाने की मांग कर चुके हैं। परंतु उन्होंने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है।
देवगांव मार्ग के वाशिंदों ने थानाध्यक्ष से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने खदान संचालकों से वार्ता के बाद सभी को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।