किसान आंदोलन के मद्देनजर स्टेशन में तैनात रहा भारी पुलिस बल
भरुआ सुमेरपुर। किसान आंदोलन के मद्देनजर कस्बे के रेलवे स्टेशन के साथ ही इंगोहटा रेलवे स्टेशन में भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को दिन में गुजरने वाली यात्री गाड़ियों को सकुशल रवाना किया गया. वहीं पुलिस ने सपा, कांग्रेस व किसान यूनियन के नेताओं की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखी.
पुलिस की मुस्तैदी के चलते यहां पर किसी तरह का प्रदर्शन नहीं हो सका.किसान संगठनों के आह्वान पर पूरे देश मे सोमवार को रेल रोको आंदोलन किया जाना था.
किसान आंदोलन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. सुबह से कस्बे के रेलवे स्टेशन के साथ इंगोहटा रेलवे स्टेशन में भारी पुलिस बल तैनात रहा.
कस्बे के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा थानाध्यक्ष वीपी सिंह खुद संभाले रहे. सोमवार को सुबह कानपुर मानिकपुर पैसेंजर तथा दुर्ग कानपुर के मध्य चलने वाली बेतवा एक्सप्रेस को पुलिस की मौजूदगी में सकुशल गुजारा गया।