नशे से दूर रहें, सुबह शाम टहलना भी शुरू करें
उरई/जलौन,संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला पुरुष चिकित्सालय में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश बनौधा ने कैंप का उद्घाटन किया।
इस मौके पर डॉ. बनौधा ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली में सुधार लाना चाहिए। धूम्रपान, तंबाकू, अल्कोहल का सेवन न करें।
सुबह कम से कम आधा घंटा टहलना चाहिए। कैंप में कुल 125 मरीजों की जांच की गई। जिसमें डायबिटीज के 34, हाईपरटेंशन के 38, फिजियोथैरेपी के 21, मानसिक स्वास्थ्य के 24, तंबाकू नियंत्रण के 25 मरीज शामिल थे।
एनसीडी क्लीनिक से लैब टेक्नीशियन रामेंद्र सिंह गुर्जर, काउंसलर दीपना पांडेय, फिजियोथैरेपिस्ट राजेश कुमार, तंबाकू नियंत्रण से काउंसलर महेश कुमार, मानसिक स्वास्थ्य से मनोरोग सलाहकार अर्चना विश्वास, सोशल वर्कर दिनेश सिंह ने लोगों की डायबिटीज, हाईपरटेंशन की जांच व काउंसलिंग तथा मानसिक रोग, तंबाकू नियंत्रण, ओरल हेल्थ एवं फिजियोथैरेपी की उचित स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।