उधार सामान न देने पर महिला को लहूलुहान किया
बांदा,संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के सुहाना गांव में उधार सामान न देने पर भतीजे ने चाची को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।
वहीं, अन्य मारपीट की घटनाओं में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के सुहाना गांव में शोभा (27) घर में परचून की दुकान किए है। सोमवार की शाम भतीजे ने आकर उधार सामान मांगा। मना करने पर भतीजे ने तमंचे की बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आरोपी भाग निकला।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, शहर के मर्दन नाका में मामूली विवाद हो जाने पर पड़ोसी दबंगों ने भूरी (55) को सोमवार की शाम डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया।
उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, कोतवाली देहात क्षेत्र के जमालपुर गांव में पड़ोसी युवक ने लाठी से हमलाकर शिव प्रसाद (60) को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शिव प्रसाद ने नशे में अभद्रता करने पर विरोध किया था। मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव निवासी कृष्णपाल (24) को सोमवार की शाम मामूली विवाद हो जाने पर पड़ोसी ने पत्थर से वार कर जख्मी कर दिया। थाने में तहरीर दी है। घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।