डीएम के निरीक्षण में गंदगी से पटा मिला शहर
बांदा,संवाददाता। नवरात्र के मद्देनजर शहर की सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम अनुराग पटेल शहर में निकल पड़े। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस का रूट भी देखा।
डीएम ने सीएमओ आवास के पास, सब्जी मंडी के अंदर व आसपास, रामलीला मैदान, चैक बाजार, जीजीआईसी गेट के पास आदि स्थानों पर गंदगी के ढेर और आवारा जानवर विचरण करते मिले।
डीएम ने नाराजगी जताते हुए सिटी मजिस्ट्रेटध्नगर पालिका प्रशासक और ईओ को तत्काल सफाई की चैकस व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
पद्माकर चैराहा, काली देवी मंदिर, डॉ. बंसल अस्पताल, शंकर गुरु चैराहा, बाकर गंज चैराहा,डाकघर, स्टेशन रोड फुटपाथ, अशोक लाट चैराहा, क्योटरा अर्बन बैंक आदि सफाई चैपट मिली। डीएम ने सख्त नाराजगी जताई।
ईओ से अभियान चलाकर शहर को साफ-सुथरा बनाने को कहा। डीएम ने केन नदी घाट पर प्रतिमा विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया। यहां भी सफाई और रास्ते के निर्देश दिए।