9 से 16 अक्टूबर तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
भरुआ सुमेरपुर। पावर कारपोरेशन विद्युत पारेषण खंड के अधिशासी अभियंता मुकेश त्यागी ने बताया कि सरीला स्थित 132 उपकेंद्र में स्थापित 40 एमवीए के ट्रांसफारमर में आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाना है।
जिससे 9 से 16 अक्टूबर तक खेड़ा, ममना,छानी व सरीला फीडर की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इन सभी फीडरों को शेड्यूल से कम आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरक्षण कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया है।