फुटकर गल्ले की दुकान से टप्पेबाज गुल्लक उठाकर रफूचक्कर
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के सबसे व्यस्ततम नेहा चौराहे मे हाईवे किनारे खुली फुटकर गल्ले की दुकान से बाइक सवार टप्पेबाज दुकानदार की आंखों में धूल झोंक कर रुपए भरी गुल्लक उठाकर भाग निकले. दुकानदार शोर मचाता हाईवे में दौड़ता रहा लेकिन टप्पेबाजों को नहीं पकड सका. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बुधवार को करीब 3 बजे नेहा चौराहा के समीप रामेश्वर पांडे एवं संतोष यादव की फुटकर गल्ले की दुकान पर दो बाइक सवार पहुंचे. उस समय दुकान मे मौजूद संतोष यादव किसी ग्राहक की गल्ले से भरी बोरी को ऑटो में रखवा रहा था.
मौका देखकर बाइक से एक टप्पेबाज उतरा और दुकान में रखी गुल्लक उठाकर बाइक में बैठकर रफूचक्कर हो गया. भागते समय दुकानदार की नजर टप्पेबाजों पर पड़ी.
तब उसने शोर मचाया और हाईवे पर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहा और बाइक सवार टप्पेबाज गुल्लक सहित बाजार की तरफ भाग निकले. दुकानदार संतोष यादव ने बताया कि दोनों काले कलर की पल्सर बाइक से आए थे.
जिस युवक ने दुकान से गुल्लक उठाई है वह काले कलर की शर्ट पहने था और एक कान में बाली पहन रखी थी. घटना से पुलिस को अवगत कराया गया है.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है. दुकानदार ने बताया कि गुल्लक में 70 हजार से ज्यादा की नगदी के साथ हिसाब किताब के कागजात रखे हुए थे. दिनदहाड़े हुई इस घटना से नेहा चौराहे के दुकानदार सहम गये हैं.
दुकानदारों का आरोप है कि कस्बे मे टप्पेबाजी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. परंतु पुलिस ने किसी भी घटना को गंभीरता के साथ नहीं लिया है. यही कारण है कि टप्पेबाजों के हौसले बुलंद है।