आवास किसी और के नाम, पैसा किसी और को दिया
बांदा,संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बड़ी अनियमितता उजागर हुई। आवास किसी और के नाम आवंटित हुआ और प्रधान व सचिव की मिलीभगत से पैसा किसी और को हस्तांतरित कर दिया गया।
परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) हुबलाल ने बीडीओ को निर्देश दिए कि अपात्र से धनराशि की वसूली कर पात्र को उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा डीपीआरओ सर्वेश कुमार को ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।
नरैनी विकास खंड के पथरा गांव निवासी कामता प्रसाद ने 21 सितंबर को डीएम को दिए पत्र में बताया था कि उसके नाम पीएम आवास आवंटित हुआ था, लेकिन आज तक आवास निर्माण का पैसा नहीं मिला।
डीएम के आदेश पर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने जांच की। पाया कि प्रधान व सचिव ने मिलकर कामता के क्रमांक 29 में नाम व खाते में फेरबदल कर प्रथम किस्त 40 हजार रुपये गांव के इसी नाम के कामता के खाते में हस्तांतरित कर दी।
इसी गांव के राजेंद्र के नाम आवास आवंटित हुआ था। क्रमांक 17 में दर्ज राजेंद्र के नाम व खाता में फेरबदल कर प्रथम व द्वितीय किस्त का पैसा 1.10 लाख रुपये इसी गांव के बच्चू के बेटे राजेंद्र के खाते में हस्तांतरित कर दी गई।
परियोजना निदेशक ने बीडीओ नरैनी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास की संबंधित धनराशि अपात्र से वसूली कर पात्र लाभार्थी को उपलब्ध कराई जाए। शेष किस्त का पैसा भी पात्र लाभार्थी को आवास बनवाने को दिया जाए।
उधर, डीपीआरओ को संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी शशि प्रकाश पांडेय के विरुद्ध कार्रवाई को पत्र भेजा है। डीपीआरओ का कहना है कि परियोजना निदेशक का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र मिलते ही पंचायत सचिव के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।