जल जीवन मिशन पाइप लाइन की जांच के निर्देश
बांदा,संवाददाता। जल जीवन मिशन के तहत जनपद के खटान और अमलीकौर गांवों में निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना में बिछाई जा रही पाइप लाइन की तकनीकी गुणवत्ता की जांच कराई जाए।
30 गांवों में बन रहे 41 ट्यूबवेल हर हाल में नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएं। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सांसद आरके सिंह पटेल ने यह निर्देश दिए।
कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि खटान गांव में यमुना नदी के दादौं घाट पर बन रहे इंटेकवेल और 11 किमी दूर किटहाई गांव में स्थित डब्ल्यूटीपी प्लांट के सभी 19 स्ट्रैक्चर 20 नवंबर तक पूरा करें।
अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि वह पाइप लाइन की गुणवत्ता की जांच करें। हमीरपुर-तिंदवारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना बना रही फर्म को निर्देश दिया कि जलालपुर में इंटेकवेल, डब्ल्यूटीपी और पाइप लाइन बिछाने में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए।
मशीन और मैन पावर बढ़ाने को कहा। इस योजना में शामिल 30 गांवों के 41 ट्यूबवेल नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जल जीवन मिशन योजना के प्रचार प्रसार के लिए जोर दिया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, डीएम अनुराग पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एडीएम नमामि गंगे एमपी सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज गोस्वामी सहित कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताध्प्रतिनिधि मौजूद रहे।