पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण
ललितपुर। प्रभारी मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने पुलिस लाइन रिजर्व में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण कर निर्माण कायों को देखा।
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड., जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों भी मौजूद रहे।
यहां पर बताया गया कि उ.प्र. प्रदेश पुलिस आवास नि.लिमिटेड, निर्माण इकाई, कानपुर द्वारा पुलिस लाइन में 24 महिला कर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, 100 पुरुष कर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक का निर्माण कार्य चतुर्थ तल स्ट्रक्चर तक एवं पंचम तल पर आर.सी.सी. छत का कार्य पूर्ण है।
इसके अलावा ट्राजिट हास्टल (जी0$2) का निर्माण प्रथम ब्लॉक स्ट्रक्चर तक पूर्ण तथा दूसरे ब्लॉक में पंचम तल स्ट्रक्चर पूर्ण है। इस कार्य हेतु 2463 लाख की प्रशासनिक एवं 1403.89 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
यहां पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि आवासों के निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाये, शासन द्वारा निर्धारित मानक का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विकास में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार, पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।