सब्जी व्यापार मंडी समिति ,सीपरी बाजार झाँसी

झाँसी। सीपरी बाजार सब्जी मंडी झांसी के पटरी दुकानदारों को नगर निगम झाँसी के द्वारा नियम विरूद्ध बेदखली के प्रयास के विरोध में तीन दिन से लगातार क्रमिक अनशन जारी है।

नगर निगम झाँसी के द्वारा सीपरी बाजार मंडी झाँसी के पटरी दुकानदारों को उक्त स्थान से जबरन हटाने के लिये मन्दिर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था जिसका पटरी दुकानदार विरोध कर रहे है।
     आज के क्रमिक अनशन को बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने सभी अनशनकारियों को माला पहना कर अनशन शुरू कराया।

आज के अनशन पर प्रेम रघुवर खटीक बाबू ,महेश कुमार कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, नसीर पप्पू , असगर, खेमचन्द्र कुशवाहा, सावित्री कुशवाहा , कमला देवी कुशवाहा, बाबू लाल कुशवाहा , कमरूद्दीन , एहसान मुस्ताक आदि बैठे।

अनशन स्थल पर पटरी दुकानदारों  को सम्बोधित करते हुये कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का पथ विक्रेता कानून का पालन नगर निगम झाँसी को भी करना चाहिये।

नगर निगम झाँसी जब तक लिखित समझौता नहीं करेगा तब तक अनशन चलता रहेगा। अनशन स्थल पर कांग्रेस के नेताओं पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, नगर अध्यक्ष अरविन्द्र वशिष्ठ , इम्तियाज हुसैन, मनिराम कुशवाहा ने भी अपना समर्थन दिया।

लोगों को सम्बाधित करते हुये पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि नगर निगम झाँसी को गरीबों की दुकान उजाड़ने का हक किसी ने नहीं दिया है।
      पटरी दुकानदारों की सभा को बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी, राष्ट्रीय संगठन सचिव हरि नारायण श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष महिला क्रान्ति दल ममता निरंजन, सपना रायकवार, प्रदेश अध्यक्ष युवा क्रान्ति दल अरविन्द सिसोदिया, जिलाध्यक्ष बाबू सिंह यादव, अरूण प्रजापति, गोपेश सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।

आज के अनशन स्थल पर समर्थन देने वालों में प्रमुख रूप से सब्जी मण्डी कमेटी के अध्यक्ष ताहिर हुसैन, हाजी रसूल खान, अख्तर खान, अर्जुन, महेश, जमना, स्माईल, पार्वती देवी, सरनाम राजपूत , राधिका, विमला देवी, सलीम, रमजानी, नारायण दास आदि सब्जी मण्डी सीपरी बाजार झाँसी के पटरी दुकानदार उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker