दलित किशोरी से दबंग ने कि छेडछाड
राठ| जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़कर लौट रही कक्षा पांच अनुसूचित जाति की छात्रा को बीच रास्ते में रोककर दबंग ने छेड़छाड़ की।
इस दौरान छात्रा की चीखपुकार करने पर उक्त दबंग उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।जिसकी नामदर्ज रिपोर्ट पीड़ित द्वारा राठ कोतवाली में दर्ज कराई गयी है।
जरिया थाना के एक गांव निवासी दलित युवक ने बताया कि बीती सोमवार की शाम उसकी कक्षा पांच में पढ़ रही 10 वर्षीय पुत्री ट्यूशन पढ़कर वापस घर आ रही थी।
तभी गांव के दबंग देवेंद्र पुत्र शिंभूदयाल ने उसे पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।जिसपर छात्रा द्वारा चीखपुकार से आक्रोशित हो उक्त दबंग उसे जान से मारने की धमकी दे भाग गया।
जरिया थानाध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे हैं।