158 दिव्यांगों को वितरित किए उपकरण
बांदा,संवाददाता। अतर्रा तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एडिप योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों ने 158 दिव्यांगजनों को 17 लाख सहायक उपकरण वितरित किए गए।
ब्लाक प्रमुख महुआ उर्मिला कबीर, एसडीएम सौरभ शुक्ला, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, जूनियर मैनेजर एलिम्को सुरेंद्र सिंह, नरैनी विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार ने 124 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 8 व्हील चेयर, 116 बैसाखी, 13 वाकिंग स्ट्रीक, 6 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 11 स्मार्टकेन, 4 स्मार्टफोन, 1 डेजी प्लेयर, 13 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स को चिह्नित लाभार्थियों को वितरित किया।
एसडीएम सौरभ शुक्ला ने उपस्थित सभी दिव्यांगों को सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी दी।