मोहनीश धनकर ने सी सी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत बघेरा में सी सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपजन किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव जनपद सभापति मोहनीश धनकर के मुख्य अतिथि में किया गया।
श्री धनकर ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चलाकर सी सी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने भूमिपूजन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के समस्याओं के निराकरण एवं मांग के अनुरूप उन्हें राशि स्वीकृत किया गया है।
सरपंच हरीश देशमुख ने बताया कि गॉव के गली में कीचड़ हो जाता था इस रोड़ निर्माण से लोगों को आवागमन में आसानी होगा।सरपंच हरीश देशमुख ने आगे बताया कि वार्ड क्रमांक चार में नल टँकी से जीतू साहू के घर तक सी सी रोड़ खनिज रॉयल्टी मद से पांच लाख रुपए एवं नाली निर्माण कार्य के लिए तीन लाख रुपए का राशि स्वीकृत हुआ है।
इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच हरीश देशमुख ,पंच हुबलाल देशमुख,पंच खुमान साहू,हिपेन्द्र शर्मा, गोवर्धन निषाद,जीतू साहू, एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।