18 क्विंटल सरकारी चावल पकड़ा, दुकान सीज
उरई/जलौन,संवाददाता। ट्रैक्टर पर लादकर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे सरकारी राशन के चावल को अमखेड़ा के पास एसडीएम सालिकराम ने पकड़ लिया। एसडीएम ने चालक सहित ट्रैक्टर को गोहन थाने में खड़ा करा दिया।
मौके पर पहुंचे पूर्ति अधिकारी कमल कुशवाहा ने सरावन स्थित कोटेदार मोहिनी देवी की राशन की दुकान का स्टॉक चेक कर दुकान सीज कर दी।
वही, पकड़ा गया 18 क्विंटल 23 किलो 800 ग्राम सरकारी चावल कासिमपुर कोटेदार संतोषीशरण के सुपुर्द कर दिया। पूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई की संस्तुति कर डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
सुबह ट्रैक्टर से सरावन के कोटेदार का राशन का 18 क्विंटल 23 किलो 800 ग्राम सरकारी चावल रूरा व्यापारी के यहां कालाबाजारी के लिए जा रहा था।
ट्रैक्टर अमखेड़ा पहुंचा था कि एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया। एसडीएम को देख ट्रैक्टर चालक ध्रुवनारायण भागने लगा। जिसे एसडीएम के गार्डों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
एसडीएम ने राशन से भरा ट्रैक्टर गोहन पुलिस को सौंप दिया। एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति अधिकारी कमल कुशवाहा ने सरावन स्थित कोटेदार मोहिनी देवी की दुकान को स्टॉक को चेक कर दुकान को सीज कर दिया है।