बाँदा पुलिस को मिली सफलता, स्मैक तस्कर महिला गिरफ्तार
16 अगस्त, बांदा। जनपद में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने बबेरू कस्बे में एक स्मैक तस्कर महिला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 1800 मिलीग्राम स्मैक के साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 10,9500 नगद बरामद किया है।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर मादक पदार्थों का विक्रय एवं परिवहन करने वालों की गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश किए गए हैं।
जिसके तहत पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है।इसी क्रम में थाना प्रभारी विनोद कुमार द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही थी।
तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला मादक पदार्थों की बिक्री अपने घर गांधीनगर में कर रही है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी सुजीत जायसवाल को महिला पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया ।
पुलिस को देखकर महिला पहले तो सकपकाई और इसके बाद भागने का प्रयास करने लगी लेकिन तभी महिला आरक्षियों ने उस महिला को दबोच लिया। उसके कब्जे से 1800 मिलीग्राम स्मैक व 10,9500 रुपये नगद बरामद किया है साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया।
पकड़ी गई महिला शांति देवी पत्नी रामराज यादव निवासी गांधीनगर थाना बबेरू पेशेवर मादक पदार्थों की तस्करी बताई जाती है।जो पहले भी कई बार जेल जा चुकी है इसके खिलाफ बबेरु थाने में आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।
महिला को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक बबेरू विनोद कुमार ,उप निरीक्षक सुजीत कुमार जयसवाल चौकी प्रभारी कस्बा बबेरु, महिला कांस्टेबल संध्या मौर्य व अंशु सिंह शामिल रही।