आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर लहराया 151 फीट का ऊंचा तिरंगा और निकली तिरंगा यात्रा
15 अगस्त, बाँदा। जनपद में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और शहर में बाजे गाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकली, जिसमें आजादी के दीवानों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
वही शहर के ऐतिहासिक नवाब टैंक स्थित अटल सरोवर पार्क में 151 फीट ऊंचा और रेलवे स्टेशन 105 फिट ऊंचा तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया।
शहर में पुलिस लाइन के अलावा चित्रकूट धाम मंडल आयुक्त कार्यालय ,डीआईजी कार्यालय, पुलिस कार्यालय व जिला अधिकारी कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में परंपरागत तरीके से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, वही गाजे बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें घोड़े ,भारत माता की झांकी व आजादी के दीवानों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।यात्रा में युवा गीतों में झूमते नजर आए।
बांदा के रेलवे स्टेशन व अटल सरोवर पार्क 105 तथा 151 फिट ऊंचे पोल पर तिरंगे फहराये गए।इस अवसर पर सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक राजकरण कबीर, चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, आईजी के सत्यनारायण, जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
परिक्षेत्रीय कार्यालय में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायाणा द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों के साथ कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई, एवं समस्त पुलिस बल को स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों के जीवन से जुड़ी जरूरी बातें बताई गई।
पुलिस महानिदेशक द्वारा आईजी को उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है।
आईजी द्वारा कार्यालय में कार्यरत लल्लन प्रसाद साहू (सीए बाबू )को पुलिस महानिदेशक द्वारा दिया गया प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल प्रदान किया गया तथा कार्यालय में कार्यरत के.के. श्रीवास्तव (बड़े बाबू) को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मेडल प्रदान किया गया एवं उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई।
इधर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांशु मिश्रा (नगर मंत्री) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् (बांदा) ने अपने कैंप कार्यलय में कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजा रोहण किया।ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा बांदा में प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय बांदा में स्वतान्त्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव डॉ0 मनोज अस्थाना के साथ बांदा सपा महिला नगर शहर अध्यक्ष नीलम गुप्ता तथा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के जिला कार्यालय में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरूणेश सिंह(संचालक अवनी परिधि अस्पताल) के द्वारा झंडारोहण किया गया।
ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन रजिस्टर्ड के तत्वाधान में राष्ट्र कवि पद्माकर जी के स्मृति उद्यान पद्माकर चौराहा में ऑल इंडिया फोटोग्राफर के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यों ने राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण किया। गणेश भवन, रामलीला मैदान अलीगंज में शताब्दी समारोह की तैयारी के अतर्रा पैरामेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट, और अपोलो हास्पिटल्स ग्रुप हैदराबाद, टेलीक्लिनिक टेलीकंसल्टेंशन बांदा के संचालक रमाकान्त द्विवेदी द्वारा राष्ट्र ध्वजारोहण किया गया।