रंगोली से एक हजार फीट का तिरंगा बनाकर दी सलामी
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 अगस्त के दिन आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर मदर केयर वुमेंस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में आजादी का अमृत उत्सव मनाया गया।
मदर केयर वुमेंस वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रुपाली शर्मा ने एक हजार वर्गफीट का तिरंगा बनाया। इसमें तीन क्विन्टल रंगोली से 11 घण्टे में तैयार किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुनील सोनी तथा अध्यक्षता विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू रहे।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपुत, उपाध्यक्ष मीनल चौबे नेता ( निगम में नेता प्रतिपक्ष) ममता साहू, महामंत्री विभा अवस्थी, मीडिया प्रभारी किरण बघेल, कार्यकारणी सदस्य आशा दुबे ,सरिता साहू , पार्षद सीमा कंदोई, सदर बाजार मण्डल से महामंत्री द्वय राजू बिरनानी, भूपेंद्र डागा , महिला मोर्चा महामंत्री ममता यादव तथा अन्य सहयोगी दीपिका सोनी प्रीति राउत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।