सीपेट के कई पाठ्यक्रमों में दाखिलेे लिए 25 अगस्‍त तक कर सकते हैं आवेदन

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (सीपेट) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलेे की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कई कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदक 25 अगस्‍त तक आवेदन कर सकते है। जानकारी के अनुसार सीपेट में पोस्ट ग्रुजएशन डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी) PGD PPT कोर्स संचालित है।

वहीं यह कोर्स दो वर्ष का है। इसमें प्रवेश लेने के लिए आवेदक की योग्यता बीएससी है। वहीं डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाजी और डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलाजी (डीपीटी) DPT के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष है। आपको बता दें कि सीपेट में हर साल हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं दाखिला लेने के लिए आवेदन करते है। वहीं इस बार आवेदनों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होने की बात कह रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker