युवाओं में तंबाकू सेवन की आदत घटी
इंदौर। ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे द्वारा इंदौर सहित देशभर के अलग-अलग शहरों में युवाओं में तंबाकू व सिगरेट के उपयोग को लेकर किए गए सर्वे में भारत में मध्य प्रदेश 29वें स्थान पर आया है।
धूम्रपान की निगरानी व तंबाकू नियंत्रण को लेकर यह सर्वे 2019 में किया गया था। वर्ष 2019 में जो सर्वे हुआ था उसके निष्कर्ष 10 अगस्त को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए।
इस सर्वे के तहत 13 से 15 साल के युवाओं काे भी शामिल किया था। यह सर्वे भारत के 987 स्कूलों के कुल 80 हजार 772 छात्रों के बीच किया गया।
इस सर्वे के दौरान टीमें इंदौर के निजी व सरकारी स्कूलों छात्रों के बीच भी गई थी। यह सर्वेक्षण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई द्वारा किया गया था।
भारत में युवाओं के बीच तंबाकू की खपत में गिरावट देखी गई है। सर्वेक्षण के निष्कर्ष बताते हैं कि वर्तमान में भारत में 13 से 15 वर्ष की उम्र के 8.5 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं।
वर्ष 2009 में यह दर 14.6 प्रतिशत थी। भारत में कुल 9.6 प्रतिशत लड़के और 7.4 प्रतिशत लड़कियां किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं।
इस सर्वे में पाया गया कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं में सबसे कम तंबाकू का सेवन 1.1 प्रतिशत है और अरुणाचल और मिजोरम के युवा में सबसे अधिक तंबाकू का सेवन करते है। वहां पर 13-15 वर्ष की आयु के57.9 प्रतिशत युवा तंबाकू का सेवन करते हैं।