बांदा में प्रवक्ता विषयों की लिखित परीक्षा दो केंद्रों में होगी
12 अगस्त, बाँदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा प्रवक्ता विषयों की लिखित परीक्षा बांदा के दो केंद्रों में होगी। गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के सदस्य डा. हरेंद्र कुमार राय ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
जनपद बांदा में दो परीक्षा केन्द्र निर्धारित हैं जिनमें 17 अगस्त 2021 को कुल 2251 परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रस्तावित है तथा 18 अगस्त 2021 को 1612 परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रस्तावित है।
केन्द्रों के भौतिक संसाधनों का निरीक्षण करने पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसी टीवी कैमरा, पेयजल, शौचालय बैठक व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर डा. हरेंद्र कुमार राय ने सन्तोष प्रगट किया गया तथा परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक जानकारियां केन्द्र व्यवस्थापकों से प्राप्त की गयी।
निरीक्षण के समय साथ में सन्तोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी बांदा, विनोद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, मेजर मिथिलेश कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इ.का बांदा उपस्थित रहे।