जदयू में लौटे भगवान सिंह कुशवाहा

पटना । जदयू छोड़कर लोजपा के बंगले में गए भगवान सिंह कुशवाहा ने एक बार फिर जदयू का दामन थाम लिया है। जदयू के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित मिलन समारोह में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की मौजूदगी में उन्‍होंने पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने के साथ ही उन्‍हें जदयू ने उपाध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी सौंप दी है।

इसे चिराग पासवान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा ह इस अवसर पर राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने कहा कि भगवान सिंह कुशवाहा की घर वापसी हुई है। इनके आने से संगठन मजबूत होगा। उन्‍होंने कहा कि सभी मिलकर 2010 के चुनाव परिणाम का रिकार्ड तोड़ेंगे। सीएम नीतीश कुमार को 2025 में मुकाम पर पहुंचाना है।

जदयू अध्‍यक्ष ने कहा कि युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा। पार्टी का जनाधार मजबूत किया जाएगा। पार्टी में सबको उचित सम्‍मान मिलने की बात भी उन्‍होंने कही। इस अवसर पर भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के समय वैचारिक मतभेद की वजह से वे अलग हुए थे। लेकिन उनका दिल हमेशा सीएम नीतीश कुमार के पास रहा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker