1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स संग तस्कर गिरफ्तार
इंदौर। बैंड बजाने वाला एक व्यक्ति अपना मूल काम छोड़कर मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा लेकिन वह क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया।
क्राइम ब्रांच को आरोपित तहसील रोड शामगढ़ (मंदसौर) निवासी अय्यूब उर्फ मारसाहब पिता कल्लू शाह (42) को एक किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आरोपित ड्रग्स सप्लाई करने आया था।क्राइम ब्रांच के एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि 40-45 साल का एक व्यक्ति मादक पदार्थ की सप्लाई करने आ रहा है।
हमने तुरंत एक टीम बनाई और टीम घटनास्थल छत्रपति शिवाजी चौराहा सांवेर में आरोपित का इंतजार करने लगी। जैसे आरोपित बस से उतरा टीम ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी में एक बैग में क्रिस्टल नुमा व पावडर नुमा संदिग्ध पदार्थ मिला।
जब संदिग्ध पदार्थ की जांच की गई तो वह एमडी ड्रग्स निकला। इसके अलावा आरोपित के पास से दो मोबाइल व करीब 1400 रुपये नकदी भी मिले। क्राइम ब्रांच ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट की धारा में अपराध पंजीबध्द करके मामला जांच में लिया।