बारिश शुरू होते हैं धान रोपाई में आई तेजी खरीफ की फसलों को मिला जीवनदान
भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार से शुरू हुई झमाझम बारिश ने किसानों के लिए खुशहाली का द्वार खोल दिया. धान उत्पादन करने वाले किसान इस बारिश से बेहद प्रसन्न है क्योंकि बारिश होते ही धान रोपाई का कार्य तेज हो गया है.
मंगलवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. इस बारिश का सीधा फायदा खरीफ की फसलों को हुआ है. बारिश ने ज्वार, अरहर, उड़द, मूंग, मक्का, तिल आदि की फसलों को जीवनदान दे दिया है.
बारिश का क्रम जारी रहने से किसानों के चेहरे खिल गए है. किसानों ने कहा कि यह बारिश खरीफ की फसलों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. बारिश होते ही मुरझाने की कगार पर पहुंची फसलें लहलहाने लगी है. सबसे ज्यादा खुशी धान उत्पादन वाले किसानों को हुई है. ब्लॉक में एक दर्जन गांवों में धान की फसल रोपी जाती है.
टेढा गांव धान उत्पादन का हब है. बारिश शुरू होते ही धान रोपाई मे तेजी आ गई है. टेढा के किसान सौरभ सिंह, शिवमंगल सिंह, राजेंद्र यादव, अनिल यादव, सुरेश मिश्रा, गोपीश्याम द्विवेदी, परशुराम प्रजापति, अनिल चौरसिया आदि ने बताया कि बारिश से धान की रोपाई मे मदद मिली है. अभी तक बारिश का क्रम न बनने से किसान निराश था. अब उम्मीद बंधी है कि बारिश का यह दौर जारी रहेगा. इससे धान उत्पादन को बल मिलेगा।