वृद्ध की साइकिल से गिरकर मौत
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे से लौट कर घर जा रहे साइकिल सवार की बांंदा मार्ग में टेढा एवं इसौली के मध्य साइकिल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के चौकी पुरवा गांव निवासी बाबूलाल प्रजापति 70 वर्ष मंगलवार को किसी कार्य से कस्बे में आया था. देर शाम यह साइकिल से वापस गांव जा रहा था. टेढा गांव के आगे यह साइकिल से सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क किनारे वृद्ध का शव पड़ा होने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बीपी सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस पहुंचाया. शव के पास से मिले कागजातों के आधार पर शिनाख्त के लिए परिजनों को सूचित किया. परिजनों के आने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।