अंधेरी में चार मंजिला इमारत गिरी
मुंबई। महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुंबई (Mumbai) के अंधेरी (Andheri) इलाके में मंगलवार आधी रात एक चार मंजिला इमारत (Four-Storey Building) ढह गई। इस घटना में एक दमकलकर्मी समेत छह लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार जुहू गली में सलामी होटल के पास मेहता बाबू चॉल के उत्तर की ओर एक हिस्सा रात करीब साढ़े बारह बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
इस दुर्घटना में इमारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक और बचाव दल के एक दमकलकर्मी सहित पांच लोग घायल हुए हैं। इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर 10 अन्य लोग फंसे हुए थे, उन्हें भी बचा लिया गया है।
छह घायलों को नजदीकी कूपर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दमकलकर्मी विश्वास रहाटे (51) को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि पांच अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दमकल अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं और नगर निगम और पुलिस कर्मियों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है।