घर बैठे 15 लाख रुपये कमाने का मौका,
अगर आप घर बैठे 15 लाख रुपये कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है। मोदी सरकार की पहल का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति 15 अगस्त तक लखपति बन सकता है।
आइए जानते हैं कि क्या है स्कीम और कैसे इसका लाभ उठाकर कोई व्यक्ति 15 लाख रुपये घर बैठे कमा सकते हैं। केन्द्र सरकार ने बजट 2021-22 में फंडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) को बनाने की बात कही थी।
नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत केन्द्र सरकार 2024-25 तक 7000 अलग-अलग परियोजनाओं में 111 लाख करोड़ रुपये इनवेस्टमेंट की बात कही थी। mygov.in पर दी गई जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर फंड की आवश्यकता पड़ेगी।
इसी योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 15 लाख रुपये 15 अगस्त तक कमा सकता है। आप सोच रहे होंगे की इन योजनाओं को तो 2024-25 तक पूरा होना है फिर 15 अगस्त तक कोई व्यक्ति कैसे 15 लाख कमा सकता है।
वित्त सेवा विभाग और वित्त मंत्रालय संस्था का नाम, टैग लाइन और लोगो डिजाइन करने वालों को पुरस्कृत करेगी। लेकिन ध्यान रहे कि नाम, लोगो और टैग लाइन संस्था के काम के अनुरूप होना चाहिए।
पुरस्कार राशि
तीनों अलग-अलग कैटेगरी है। इसीलिए तीनों में पुरस्कार राशि भी अलग मिलेगी।
नाम के लिए– पहला स्थान- 5 लाख, दूसरा स्थान- 3 लाख, तीसरा स्थान- 2 लाख रुपये
टैगलाइन के लिए– पहला स्थान- 5 लाख, दूसरा स्थान- 3 लाख, तीसरा स्थान- 2 लाख रुपये
Logo के लिए – पहला स्थान-5 लाख, दूसरा स्थान-3 लाख और तीसरा स्थान- 2 लाख रुपये