जानिए किसमें पैसा लगाना है फायदेमंद
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निवेश की जब बात आती है तो हम में से ज्यादातर लोग इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर कहां निवेश करना फायदेमंद है। इस मसले पर कई बार निवेश सलाहकार की भी राय ली जाती है। निवेश के ऐसा दायित्व है जिसे सोच समझकर करना चाहिए।
मर्जबान इरानी:- डेब्ट फंड में बजे दर फिक्स्ड होता है। जब आप निवेश करते हैं तो आपको पता होता है कि क्या ब्याज मिलेगा। डेब्ट प्रोडक्ट अलग-अलग तरीकों से इशू किए जाते हैं। जिनमें एक शॉर्ट टर्म और दूसरा लॉन्ग टर्म होता है।
शॉर्ट टर्म में तीन महीने से लेकर 1 साल तक की अवधि होती है। इसे कंपनी और कॉर्पोरेट दोनों इशू करते हैं। इससे बैंक भी पैसा रेज करते हैं और गवर्नमेंट भी करती है। जो कंपनी रेज करती है उसे कमर्शियल पेपर बोलते हैं। जब लंबे समय के लिए पैसा चाहिए होता है तो कॉर्पोरेट बांड इशू करता है।
सरकार सिक्योरिटीज इशू करती है। ये सब 10 15 वर्षों के लिए होता है। इसको म्यूच्यूअल फंड शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म भी रन करते हैं। म्यूच्यूअल फंड का निवेश दोनों में होता है। इंश्योरेंस कंपनी लंबे समय के लिए चुनती है।