सस्ता हुआ सोना
नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा है कि गुरुवार को सोने के भाव में 264 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली।
इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव (Gold Price) 46,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 46,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में गिरावट और रुपये के मूल्य में मजबूती से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली।
दूसरी ओर, चांदी की कीमत में चार रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली वृद्धि देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 65,484 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को चांदी की कीमत 65,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 74.43 के स्तर पर पहुंच गया था।