जेनिफर विंगेट कोरोना पॉजिटिव
जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस और कई सेलेब्रिटीज काफी परेशान दिखाई दे रहे थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन खबरों की पुष्टि कर दी है।
उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि उनकी हेल्थ अपडेट क्या है, इसके अलावा ये भी बताया है कि वो सारे नियम फॉलो करते हुए अपने घर पर ही क्वारंटाइन हैं। जेनिफर ने अपने फैंस के लिए मैसेज भी साझा किया है। जेनिफर विंगेट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
जिस तरह जेनिफर तस्वीर में हंसती-मुस्कुराती नजर आ रही हैं, ठीक उसी तरह बेहद लाइट अंदाज में अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बारे में जानकारी दी है। जेनिफर ने बताया है कि वो अभी ठीक हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इस पोस्ट में जेनिफर ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही लौटेंगी और कोरोना उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा।