ऐर गांव में 28 एकड़ में बनेगा पीएसी सेंटर
उरई/जलौन,संवाददाता। डकोर ब्लाक के ग्राम ऐर में प्रस्तावित पीएसी सेंटर बनाने की कवायद एकबार फिर से तेज हो गई है। किसानों के भूमि मुआवजे के कारण यह काम सालों से लटका हुआ था। बीते दिनों झांसी से आए पीएसी 33 वाहिनी के कमांडेंट केपी यादव ने तहसीलदार कर्मवीर सिंह के साथ पीएसी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और किसानों से मुआवजे को लेकर चर्चा की।
किसानों ने भी सहमति दी कि अगर उन्हें उचित मुआवजा मिलता है तो वह भी भूमि देने को तैयार है। ऐसे में अब जल्द पीएसी सेंटर शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। बताते चलें कि ऐर गांव में करीब 28 एकड़ जमीन में पीएसी सेंटर प्रस्तावित है।
इसमें करीब 36 किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए 13 किसानों ने सहमति दे दी थी। पर 23 किसान ऐसे थे जो भूमि के मुआवजा को लेकर भूमि देने में आनाकानी कर रहे थे। इस कारण पीएसी सेंटर का काम लटक गया था। अब फिर से पीएसी सेंटर के काम में तेजी लाने की तैयारी है। इसके लिए जो किसान अपनी भूमि देने में आनाकानी कर रहे थे।
उन्हें मनाने के लिए झांसी से पीएसी के कमांडेंट (सेनानायक) केपी यादव पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की। प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें जमीन का नियमानुसार मुआवजा मिलेगा। उन्होंने तहसीलदार कर्मवीर सिंह से भी कहा कि वह किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई जल्द पूरी करें।