बांदा की टीम ने महोबा को 175 रनों से हराया

बांदा,संवाददाता। कोरोना में वीरान रहे खेल मैदान फिर आबाद होने लगे हैं। यहां स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं। शनिवार से तीन दिवसीय बुंदेलखंड स्तरीय क्रिकेट सीरीज का आगाज हुआ। मेजबान बांदा ने महोबा को पराजित किया। सीरीज में तीन जनपदों बांदा, झांसी और महोबा की क्रिकेट टीमें शामिल हैं।

शनिवार को पहला मैच बांदा और महोबा के बीच खेला गया। बांदा स्टेडियम कप्तान शुभम दुबे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट खोकर 280 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। हर्षित यादव ने 75, राहुल सिंह ने 65 और ज्ञान यादव ने 27 रन बनाए। महोबा टीम के प्रांजल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य हासिल करने के लिए पिच पर आई महोबा टीम मात्र 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान प्रांजल ने 28 रन बनाए।

बांदा टीम के बालर वैभव ने तीन और हर्षित ने दो विकेट गिराए। क्रीड़ाधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव, कबड्डी कोच कमल यादव ने टीमों का परिचय लेकर मैच की शुरुआत की। क्रिकेटर सुदीप पांडेय, मानस त्रिपाठी, हरेंद्र सिंह गोलू, राहुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker