और ग्रीन सिग्नल हो गया रेड
:शाजापुर/मक्सी, शासकीय रेलवे पुलिस द्वारा ट्रेनों में वारदात करने वाले गिरोह को गत दिनों पकड़ा गया था। बदमाश ट्रेन स्टेशन से रवाना होने के कुछ देर पहले आउटर पर खड़े हो जाते और पटरियों पर लगे एक्सल काउंटर (इलेक्ट्रानिक बाक्स) में सिक्का फंसाकर ग्रीन सिग्नल को रेड कर देते थे, जिससे ट्रेन आउटर पर रूक जाती थी और बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे।
25 जून की रात मक्सी स्टेशन के पास भी इसी तरह बदमाशों ने दो ट्रेनों में लूटपाट को अंजाम दिया था। मामले में रेलवे पुलिस द्वारा चार बदमाशों को पकड़ा गया है। इनमें से दो बदमाशों को लेकर पुलिस टीम बुधवार शाम को घटना स्थल पर पहुंचे थे। यह देख रेलवे पुलिस के अफसर भी चकित रह गए।
यहीं पर अफसरों ने काफी देर तक बदमाशों से पूछताछ की और उनसे मक्सी स्टेशन के पास की गई वारदातों को लेकर जानकारी ली। बदमाशों ने पूरा घटनाक्रम अफसरों को बताया। उन्होंने ट्रेन आउटर के पास आते ही सिग्नल रेड किया और ट्रेन में घुस कर यात्रियों का सामान लेकर ट्रेन से उतर गए। वह पटरी के पास से गुजरे कच्चे रास्ते से भागकर फोरलेन तक पहुंचे और फिर कार से फरार हो गए थे।