बीडीओ भी हटाए गए हापुड में मिली तैनाती
भरुआ सुमेरपुर। अर्से से तैनात खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को शासन ने जिले से हटाकर हापुड़ में तैनात किया है. फरवरी माह में मनरेगा योजना में रातों-रात हुए 15 करोड़ के भुगतान के बाद यह काफी चर्चा में रहे थे. खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ के पास यहां के अलावा मौदहा का भी चार्ज था.
फरवरी माह में उन्होंने रातों-रात तीन दर्जन फर्मो को 15 करोड़ से ज्यादा की धनराशि का भुगतान करा दिया था. तभी से यह चर्चा में थे. शासन ने उनको यहां से हटाकर हापुड़ में तैनात किया है।