मौसम की बेरुखी से जुकाम के साथ उल्टी दस्त के मरीज बढे
भरुआ सुमेरपुर। बरसात के इस मौसम मे वैशाख एवं ज्येष्ठ मास की गर्मी पडने का सीधा असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पडा है. मौजूदा समय मे जुकाम के साथ उल्टी दस्त पेटदर्द आदि के मरीजों मे इजाफा हुआ है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर निजी चिकित्सालयों में सुबह से लेकर शाम तक इस तरह के मरीज आते जाते रहते हैं. बारिश के आषाढ मास की यह गर्मी सितम ढा रही है.
झमाझम बारिश के बजाय कडाकेदार असहनीय धूप एवं गर्मी लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रही है. जुकाम के साथ उल्टी दस्त पेट दर्द अपच आदि की समस्या घर-घर पैदा हो रही है. कस्बे से लेकर गांव तक ऐसे मरीजों की भरमार है.
सुबह से लेकर शाम तक इस तरह के लक्षणों से ग्रसित मरीजों की आवाजाही पीएचसी से लेकर निजी अस्पतालों में हो रही है. पीएचसी के चिकित्सक डा. परवेज कादरी ने बताया कि तेज धूप एवं अधिक गर्मी से उल्टी दस्त पेट दर्द के साथ जुकाम आदि से ग्रसित होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।