सीएम पोर्टल की शिकायत का फर्जी निस्तारण
इलाकाई लोगों ने डंप हटवाने की गुहार लगाई थी
उरई/जलौन,संवाददाता। आवास विकास कालोनी में महीनों से मौरंग डंप हैं। इस कारण राहगीरों को निकलने में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में आईजीआरएस पर शिकायत करने पर जांच अधिकारी ने शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया।
जबकि उक्त स्थान पर अभी भी डंप है। बता दें कि आवास विकास कालोनी में मौरंग विक्रेताओं ने सड़क पर मौरंग डंप हैं। जिससे आने जाने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है। इससे कालोनी में रहने वाले लोगों को रास्ते से होकर निकलने में दिक्कत हो रही है।
इस संबंध में एंजिल, जाविद आदि ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर डंप हटाने की गुहार की थी। जिसकी जांच नगर पालिका को सौंपी गई थी लेकिन उक्त जांच का फर्जी निस्तारण कर दिया गया।
शिकायत का निस्तारण करते हुए डंप को मौके से हटवा देने की आख्या मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दी गई। जबकि हकीकत यह है कि अभी भी आसरा कालोनी में उक्त मौरंग रास्ते पर ही पड़ी है।
फर्जी शिकायत के निस्तारण से मोहल्ले के लोगों में रोष है। कालोनी के लोगों ने मुख्यमंत्री को पुनरू शिकायत भेजकर मौरंग को हटवाने और शिकायत का फर्जी निस्तारण करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।