मारपीट करते हुए जान से मारने की दी धमकी
उरई/जलौन,संवाददाता। कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बसरेही निवासी सेवाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रविवार रात 8 बजे वह खदान के समीप रखे परचूनी की दुकान पर बैठा था, तभी गांव का ही कमलापथ आया।
इसके बाद खदान में लगे कंप्यूटर कृत केबिन का सामान ले गया। इसकी संचालक से शिकायत कर दी। खुन्नस खाकर युवक ने घर पर आकर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बीच बचाव करने आए परिजनों व पड़ोसियों के साथ भी हाथापाई की। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।