क्षय रोग मरीजों की बनेगी सूची
बांदा,संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत रैली के साथ हुई। अपर निदेशक (चिकित्सा एवं परिवार कल्याण) डा. आरबी गौतम और सीएमओ डा. एनडी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई।
अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें स्वास्थ्य कर्मी मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, मस्तिष्क ज्वर आदि बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे।क्षय रोग और बुखार से ग्रसित लोगों की सूची बनेगी व मुफ्त जांच होगी।
अपर निदेशक ने बताया कि 12 से 25 जुलाई तक आशा व आंगनबाड़ी घरों में भ्रमण कर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी और स्टीकर लगाएंगी। क्षय रोग व बुखार से पीड़ित लोगों की सूची बनाई जाएगी।
मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण करेंगे। सीएमओ ने कहा कि संचारी रोग एवं दस्तक अभियान से जुड़े विभाग इसमें सहयोग दें। संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वच्छता व शुद्ध पेयजल के प्रति जागरुकता जरूरी है।
पालिका व पंचायतें एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग कराएं। बीएसए, डीआईओएस बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। एसीएमओ डा. आरएन प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमसी पाल, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
उधर, नरैनी नगर पंचायत अध्यक्ष ओममणि वर्मा ने संचारी रोग और कोविड-19 नियंत्रण के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। साथ ही तुलसी व गेंदा के पौधे सीएचसी परिसर में रोपे और कर्मचारियों को भी इन पौधों को वितरण किया गया।
एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने संचारी रोग नियंत्रण के बारे में बताया। महिला पिंक बूथ में वैक्सीनेशन का जायजा लिया। चिकित्साधीक्षक डा. बीएस राजपूत, तहसीलदार सुशील सिंह, बीईओ शिवऔतार, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक दीपेंद्र मिश्रा, संचारी रोग प्रभारी रामकिशोर आदि मौजूद थे।