अमलीकौर ग्राम समूह जल परियोजना का भूमि पूजन

बांदा,संवाददाता। जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के सिक हुला गांव के मजरा क्योटरा डेरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अमलीकौर ग्राम समूह जल परियोजना का भूमि पूजन किया गया।

क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति, डीएम आनंद कुमार सिंह, एडीएम नमामि गंगे एमपी सिंह, एसडीएम पैलानी रामकुमार ने हवन-पूजन किया। विधायक और जिलाधिकारी ने नारियल फोड़कर व जेसीबी से खुदाई कराकर परियोजना की नींव रखी।

परियोजना स्थल पर आम का पौधा लगाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले शहरों में लोग टोटी खोलकर पानी पीते थे, अब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रयास से गांव और मजरों के लोग टोटी खोलकर पानी पीएंगे।

एडीएम नमामि गंगे ने कहा कि अब तक जो भी जल संस्थान की तरफ से टंकियां बनतीं थीं, वह 5 या 6 साल चलतीं थीं, लेकिन अब जो पानी की टंकी बनेगी वह 10 साल तक चलेगी।

इस मौके पर सनद कुमार नायक, प्रधान सुरेंद्र पाल, सचिव पूजा सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज गोस्वामी, पीआरओ मनोज प्रजापति, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भजन सिंह, विद्या विनोद प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker