युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद
उरई/जलौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी नंदनी (19) दादी रामजानकी के साथ घर पर अकेली रहती थी। माता पिता की मौत के बाद वह दादी के साथ ही गांव में रहती थी। बुधवार की रात उसने दादी के साथ खाना बनाया और खाना खाकर सो गई।
सुबह जब दादी की नींद खुली तो उन्होंने रोज की तरह नातिन को जगाने के लिए आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो नातिन का शव छत के कुंडे से रस्सी के फंदे पर झूल रहा था। दादी ने आवाज लगाकर आसपास के लोगों को बुला लिया और उसके शव को उतारा।
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस के साथ नाना परशुराम निवासी बरखेरा कालपी को दी। दरोगा बलराम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, पुलिस को नंदनी देवी का लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने स्वेच्छा से अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कही है। इसके लिए घरवालों को तंग न करने की भी बात कही।
ग्रामीणों की माने तो नंदनी काफी समय से बीमार भी थी। शायद उसने बीमारी से तंग आकर सुसाइड किया हो। कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।