जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने के लिए सपा ने पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
गलत नीतियों से व्यापार चौपट होने का लगाया आरोप
भरुआ सुमेरपुर। समाजवादी व्यापार सभा ने मंडल प्रभारी के नेतृत्व में जीएसटी की विसंगतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर व्यापार बर्बाद होने से बचाने की मांग की है. समाजवादी व्यापार सभा के मंडल प्रभारी नंदकिशोर शिवहरे के नेतृत्व में सपाइयों ने प्रधानमंत्री को संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर जीएसटी में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग की है.
ताकि बुरी तरह से चौपट हो रहे व्यापार को बर्बाद होने से बचाया जा सके. ज्ञापन में कहा गया है कि पेट्रोल एवं डीजल में जीएसटी लगाई जाए. जीएसटी के तीन स्लैब बनाए जाएं. प्रदेश में अभी तक 4 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी रिफंड विभाग में फंसा है.
पूंंजी रिफंड में फंसी होने के कारण व्यापारी कर्जदार होता जा रहा है. इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड का समय सुनिश्चित किया जाए और बकाया रिफंड वापस किया जाए. रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई जाए. जीएसटी एक्ट जुर्माना एवं प्लांटी के अलग-अलग प्रावधान है. दोनों में से एक को समाप्त किया जाए.
जीएसटी में गिरफ्तारी का प्रावधान उत्पीड़नकारी एवं अन्यायपूर्ण है लिहाजा इसको समाप्त किया जाए. ज्ञापन में जीएसटी से जुड़ी विसंगतियों के मुद्दों को उठाया गया है. ज्ञापन देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला महामंत्री मनोज द्विवेदी, ओपी सोनकर वारसी, हसन खान गोलू, राजेश सविता, राजेश श्रीवास, लल्लू सोनकर, राजेंद्र शिवहरे, शिव स्वरूप द्विवेदी, विवेक यादव, राजकरण पाल, सोनू शिवहरे, अरुण गुप्ता आदि सपाई शामिल रहे।