डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर मुकदमा लिखाने की लगाई गुहार
भरुआ सुमेरपुर। बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडा में गत 26 जून को रास्ते में घेरकर हवाई फायरिंग करके गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज करने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करके मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है.
बंडा गांव निवासी ब्रजकिशोर सिंह ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि वह गत 26 जून को शाम 6 बजे खेतों से लौट कर वापस घर जा रहा था. तभी रास्ते में गांव के राम अवतार सिंह, छत्रपाल सिंह, प्रीतम सिंह, मुलायम सिंह, चितरंजन सिंह, दिलीप सिंह, कुणाल सिंह, शिवेंद्र सिंह आदि ने घेर लिया और अवैध असलहा से फायरिंग करते हुए गाली-गलौज करते हुए जान से मारने का प्रयास किया.
पीड़ित ने बताया कि उसने भागकर गांव के निवासी करन सिंह के घर में घुसकर जान बचाई. पीड़ित ने बताया कि उसने 27 जून को थाने जाकर घटना की तहरीर सौंपी. परंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौते का दबाव बनाया और दिनभर थाने में बैठाए रखा. पीड़ित ने जिलाधिकारी से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।