भारत के खिलाफ इस वजह से सीरीज नहीं खेल पाएंगे श्रीलंका के 3 स्टार खिलाड़ी
दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में बायो बबल तोड़ने वाले तीन बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ बेहद कड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका पर नियम तोड़ने की वजह से बोर्ड ने एक साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दौरान इन खिलाड़ियों को बबल तोड़ने का दोषी पाया गया था। प्रतिबंध लगने का मतलब होगा कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में ये तीनों नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड में टी20 और वनडे सीरीज खेलने पहुंची श्रीलंका की टीम के तीन सीनयर खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का दोषी पाया गया था। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बल्लेबाज कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला सहित तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड के वर्तमान दौरे के दौरान बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए खिलाड़ियों के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) का उल्लंघन करने पर तुरंत निलंबित करते हुए सीरीज बीच में छोड़कर वापस स्वदेश लौटने का फरमान सुनाया था। कुसल मेंडिस, डिकवेला और सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। तीनों को तत्काल ही वापस लौटने का आदेश दिया गया था और अब इन पर 1 साल का प्रतिबंध लगाए जाने की खबर सामने आ रही है। एक क्रिकेट वेबसाइट की खबर के मुताबिक श्रीलंका बोर्ड ने इन तीनों की खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया है।