अफवाहों पर ध्यान न दें, टीकाकरण कराएं
उरई/जलौन,संवाददाता। मोहल्ला भगतसिंह नगर में रवींद्र रायकवार के आवास पर लगाए गए टीकाकरण शिविर का उद्घाटन एसडीएम अशोक कुमार व भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने फीता काटकर किया। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचा सकता है, इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें।
परिवार सहित समय रहते टीका जरूर लगवाएं। शिविर में चिकित्सक मंगलाचरण वाजपेयी की देखरेख में स्वास्थ्य कर्मी छाया, प्रतिभा, सुशीला ने 45 से अधिक उम्र के 50 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। इस दौरान केशव बबेले, गोकुल रायकवार, चंद्रप्रकाश गुप्ता मौजूद रहे। दूसरा शिविर सभासद रविकांत कुशवाहा के तिलक नगर स्थित आवास पर लगाया गया।
जिसमें डॉ राजेश निरंजन, एएनएम पूनम, रचना गौतम, मैथिली प्रभाकर ने 50 लोगों का वैक्सीनेशन किया। इस दौरान बादाम सिंह कुशवाहा, ओपी कुशवाहा, बलराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।