न्याय
न्यूयॉर्क के लोकप्रिय मेयर ला गार्डिया न्यायाधीश भी थे। उनकी अदालत में एक अपराधी लाया गया, जिस ने रोटियां चुराई थीं। पूछने पर अपराधी ने बताया कि जब परिवार के गुज़ारे का कोई साधन नहीं बचा तो उसने भूखे परिवार के लिए रोटियां चुराईं।
कानून के अनुसार गार्डिया ने अपराधी पर दस डॉलर का जुर्माना लगाया, लेकिन पता चला कि गरीब अपराधी जुर्माना नहीं दे सकता। न्यायाधीश ने अदालत में उपस्थित लोगों पर पचास-पचास सेंट का जुर्माना लगाते हुए कहा कि देश में इतनी गरीबी होते हुए भी लोग शान से रहते हैं।
इस प्रकार कुल आठ डॉलर इकट्ठे हुए, तो ला गार्डिया ने खुद दो डॉलर देकर फैसले में लिखा, ‘इतनी गरीबी होने के कारण नगर के मेयर को भी दण्ड मिलना चाहिए। गरीबी इसलिए है कि कुछ लोग अधिक सुख-साधनों में लिप्त रहते हैं।’