बेकाबू स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, युवक की मौत, 9 लोग घायल
बांदा,संवाददाता। जिले में सोमवार को सड़क हादसा हुआ। नरैनी कोतवाली क्षेत्र में करतल मार्ग पर बरात से घर लौटते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। छह घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सीमावर्ती छतरपुर मध्यप्रदेश के टेढ़ी पुरवा थाना सरबई से बांदा जिले में मोहनपुर (खलारी) गांव रविवार को बारात आयी थी। लड़की की विदाई के बाद बराती वापस घर जा रहे थे।
करतल मार्ग पर मुकेरा गांव के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली का खम्भा तोड़ते हुए एक पेड़ से टकरा गई। आसपास मौजूद लोग तेज धमाके की आवाज सुन मौके पर पहुंचे और गाड़ी के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस व अपनी जीप में सीएचसी पहुंचाया।
हादसे में पप्पू (42) पुत्र मिथुन की अस्पताल में मौत हो गई। घायलों में अर्जुन (20), अरविंद (20), नीरज (23), कुलदीप (21), कुबेर (9), लवकुश (28), नीरज (18) तथा चालक जयहिंद (35) शामिल है।