20 नामजद और 200 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज

बांदा,संवाददाता। कमासिन थाना क्षेत्र के खरौली गांव में सड़क हादसे में महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में पुलिस ने कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में 20 नामजद और 200 अज्ञात दर्शाए गए हैं।

कमासिन थाना इंसपेक्टर रामाश्रय सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी की तहरीर पर खरौली गांव के 20 नामजद और 200 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन पर सेवेन क्रिमिनल लॉ एमेडमेंट एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित बलवा, मारपीट, हमला आदि 11 धाराएं लगाई गई हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को दोपहर खरौली गांव में डंपर की टक्कर से गर्भवती विकासा देवी (30) की मौत हो गई थी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दी। इससे भड़के ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ ग्रामीण तो पथराव में तीन सिपाही समेत चार लोग घायल हुए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker