मानसूनी वर्षा से बेतवा नदी का जलस्तर मामूली बढ़ा
हमीरपुर,संवाददाता। पिछले 24 घंटे में हो रही वर्षा से यमुना व बेतवा नदी के जल स्तर में मामूली बढ़त हुई है केंद्रीय जल आयोग के कुशल कार्य सहायक राकेश कुमार ने बताया कि यमुना नदी का जलस्तर 88.27 मीटर है जबकि बेतवा नदी का जलस्तर 89.01 मीटर है!
बेतवा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी बांध से यमुना और बेतवा नदी में पानी छोड़े जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है!
मौदहा बांध के अधिशासी अभियंता करन पाल ने बताया कि यमुना और बेतवा नदी पर बने किसी भी बांध से पानी छोड़े जाने की अभी कोई सूचना नहीं है! वर्षा का पानी बांधों में जब अधिक हो जाता है तभी पानी छोड़ा जाता है।