ईडी और सीबीआई से कराई जाए जमीन घोटाले की जांच

बांदा,संवाददाता। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमीन खरीद घोटाले को आम आदमी पार्टी (आप) मनी लांड्रिंग का मामला बता रही है। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में इसकी जांच सीबीआई और ईडी से कराने की मांग की है। इसके पूर्व संकट मोचन मंदिर परिसर में आप कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और सद्बुद्धि की प्रार्थना की।

जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को संकट मोचन मंदिर परिसर में धरना दिया।प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रभु श्रीराम से बहुसंख्यक हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। मंदिर के नाम पर करोड़ों रुपये चंदा हुआ।

अब यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। आरोप लगाया कि ट्रस्ट ने जमीन खरीद में करोड़ों रुपये का घोटाला कर दिया। इस घोटाले से भगवान राम के मंदिर के लिए चंदा देने वाले करोड़ों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। यह मनी लांड्रिंग का मामला है।

जमीन खरीद के लिए बोर्ड की बैठक करके प्रस्ताव पास किया जाता है। ज्ञापन में घोटाले की जांच ईडी और सीबीआई से कराने और दोषियों को जेल भिजवाने की मांग की गई है।

पुष्पेंद्र सिंह चुनाले, अवधेश कुमार गुप्ता, रामनरेश यादव, संतोष कुमार गुप्ता, नीरज सिंह कछवाह, नरेंद्र प्रताप सिंह, राहुल कुमार अग्निहोत्री, कमलेश प्रसाद लखेरा, अनुभव सिंह, वाचस्पति मिश्रा, बच्चूलाल, गजराज राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker