बोर्ड परीक्षा का जमा शुल्क वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों में बांटा जाए
उरई/जलौन,संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. महेश द्विवेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों से लिया गया शुल्क वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों में बांटने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया कि बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर के करीब 56 लाख परीक्षार्थियों ने 550 रुपये जमा किए हैं। ये राशि तीन करोड़ 10 लाख से अधिक होती है। चूंकि कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं।
ऐसे में परीक्षार्थियों से लिया गया शुल्क वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को दे देना चाहिए। इससे इन शिक्षकों को आर्थिक तंगी से उभरने में मदद मिलेगी। सरकार पर भी कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। ज्ञापन में वित्तविहीन शिक्षकों को राहत पैकेज दिलाने की मांग भी की गई है। एक ज्ञापन डीआईओएस भगवत पटेल को भी दिया गया।
ज्ञापन देेने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरेंद्र सिंह कुशवाहा, ब्रजेंद्र अहिरवार, प्रदीप निरंजन, कमाल अहमद, दिनेश निरंजन, देेवेंद्र शुक्ला, लालसिंह चैहान, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।